संजय कुमार/शामली!! सगुन जैन(15) और अंश शर्मा(15) ने शिक्षा अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत प्राइमरी और जूनियर स्कूल में जब इन दोनों लड़कों के स्कूल का अवकाश होता है तो ये दोनों लड़के अपने अपने गाँव के सरकारी स्कूलों में जाकर पढ़ाते हैं और उन्हें किताबी शिक्षा के साथ-साथ दैनिक व सामाजिक शिक्षा के बारे में भी बताते हैं। इन दोनों लड़कों का कहना है कि हर आयु वर्ग के लोगों को सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, राजनीतिक हर तरह की शिक्षा होनी चाहिए। दोनों लड़के भविष्य में अच्छा पत्रकार होने का सपना देखते हैं और शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में काम करें। दोनों लड़कों का नारा है अंधकार भगाएँगे, शिक्षित समाज बनाएँगे!