संदीप उपाध्याय/गढ़ी पुख़्ता!! शामली पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे का मैनपुरी तबादला हो गया है। उनके स्थान पर विनीत जयसवाल शामली के नए एसपी बने प्रदेश शासन ने रविवार को 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडे का पुलिस अधीक्षक मैनपुरी में तैनाती कर दी गई। जबकि गौतम बुध नगर में तैनात एसपी सिटी आईपीएस विनीत जयसवाल को पुलिस अधीक्षक शामली के पद पर तैनाती कर दी गई है। जिला पुलिस प्रमुख के पद पर विनीत जयसवाल की प्रथम तैनाती है। उधर मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक शंकर राय को पुलिस मुख्यालय से संबंध किया गया है। कंप्यूटर साइंस से बीटेक विनीत जयसवाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के निवासी है। वर्ष 2014 के बेच के आईपीएस अधिकारी हैं।
