संदीप उपाध्याय/गढ़ी पुख्ता!! गढ़ी पुख्ता के पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड न होने के कारण थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम बैंक मैनेजर जयप्रकाश से बुधवार को मिले। थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बैंक के मैनेजर से कहा कि सुरक्षा सबसे अहम होती है, जिसकी जिम्मेदारी हमारी भी है आपकी भी है, हमारी और से पुलिस के दो सिपाही बैंक समय मे आपके बैंक में रहते है, 112 नंबर की गाड़ी भी रोज आती है, हमारा फोकस आपकी शाखा की ओर बहुत ज्यादा है। लेकिन बैंक में गार्ड का न होना गम्भीर मामला है। थानाध्यक्ष ने बैंक मैनेजर से यह भी कहा कि गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र में केवल कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में गार्ड नही है। मालैंडी के ओबीसी बैंक, भैंसवाल के इंडियन बैंक, गढ़ी अब्दुल्ला खान के बैंक सभी मे गार्ड हैं। इस विषय मे पहले भी आपसे बैंक में गार्ड रखने के संबंध में बात हुई थी। जल्द से जल्द बैंक शाखा में गार्ड की व्यवस्था की जाए।