संदीप उपाध्याय/गढ़ी पुख़्ता!! नगर पंचायत कार्यालय मै कस्बा व आसपास के क्षेत्रो के गांव से करीब 200 से अधिक गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण किए गए जिसमें मुख्य अतिथि अजय शर्मा तहसीलदार ऊन व मास्टर नरेश सैनी व अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह ने कंबल वितरण करने का शुभारंभ किया। दिन शनिवार को दोपहर करीब 12:00 बजे कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय में गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण करने का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अजय शर्मा तहसीलदार ऊन व मास्टर नरेश सैनी व अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह ने सबसे पहले विधवा महिलाओं को कंबल वितरण किए उसके बाद कस्बे व आसपास के क्षेत्रों के गांव के गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरण किए गए उसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी गरीब लोगों को कंबल वितरण किए वहां पर मौजूद सुकुमाल सिंह कहां की नर की सेवा ही नारायण की सेवा है सभी को गरीब है साईं लोगों की मदद करनी चाहिए चाहे वो किसी भी तरीके से हो सर्दियों के मौसम चल रहे हैं अगर आपके घर के आसपास कोई भी गरीब व्यक्ति दिखाई देता है तो आप अपने घर के पुराने कपड़े भी अगर उन्हें दे दे आपका कुछ नहीं जाएगा लेकिन उस गरीब परिवार को सर्दी में मरना नहीं पड़ेगा आदि अनेकों गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे इस दौरान तहसीलदार अजय शर्मा, मास्टर नरेश सैनी, अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह, सुकुमाल सिंह, नीरज जैन, प्रदीप संगल, भूपेंद्र चौधरी मंडल अध्यक्ष, नंदू राणा जिला महामंत्री, राजीव तोमर, रीनू सरोहा, अंकित पिंडोरा, योगेंद्र सिंह, अनिल खटीक, प्रशांत गिरी, अनुकूल गिरी, हरेंद्र लपराना, बबल कुरैशी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।