रिपोटर महबूब/शामली!! जनपद शामली के कस्बा ऊन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सुथरा बनाया जा रहा है। इसके लिए 35कर्मचारी व सफाई कर्मियों सहित लोगों को कार्य में लगाया गया है।
सड़क के दोनों तरफ लंबे समय से लगे कूड़े के ढेर को जहां हटाया गया वहीं सड़कों पर भी सफाई कर्मियों ने झाडू चलायी। नगर पंचायत ऊंन बताया कि सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर ट्राली के साथ कर्मचारियों को बुलाया गया है जो यहां रहकर सफाई अभियान की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहाकि सफाई अभियान जारी रहेगा। जितेंद्र, विमल, योगेश, रणवीर, रामू अनिल, विकास, लोकेश व इंद्रावती राखी और मुनेश और आदि कर्मचारी।