सौरभ त्यागी/गजरौला!! सुबह-सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया। जब शंटिंग के दौरान नजीबाबाद से गजरौला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का एक कोच पटरी से उतर गया। सूचना मिलने पर मुरादाबाद से रिलीफ ट्रेन यहां पहुंची। बाद में पटरी से उतरे कोच को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया। मंगलवार को सुबह ट्रेन संख्या 54382 नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन को शंटिंग मास्टर रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन से शंटिगं के बाद प्लेटफार्म नम्बर तीन पर रवाना करने के लिए ला रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन का एक कोच शंटिंग बार्डर तोड़कर नीचे उतर गया। जिससे ट्रेन के दो पहिये जमीन में धंस गए। ट्रेन पटरी से उतरने की सूचना मिलने ही नजीबाबाद से मुरादाबाद तक रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय रेलवे के अधिकारी दौड़कर मौके पर पहुंचे। शंटिंग के दौरान ट्रेन पटरी से उतरने से किसी यात्री को चोंट तो नहीं लगी क्योकि शंटिंग के समय ट्रेन के अंदर अभी कोई यात्री सवार नहीं हुआ था। प्लेटफार्म नम्बर-तीन पर लगने के बाद ही नजीबाबाद से गजरौला, बिजनौर, चांदपुर जाने वाले यात्री इसमें सवार होते है। मगर ट्रेन पटरी से उतरने से रेलवे शंटिंग बार्डर व रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त होने से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। कंट्रोल को सूचना मिलते ही मुरादाबाद से ट्रेन के पटरी से उतरे कोच को चढ़ाने के लिए तुरंत रिलीफ ट्रेन को नजीबाबाद भेजा गया। दोपहर करीब 11 बजे रिलीफ ट्रेन ने नजीबाबाद पहुंच कर टीम के साथ पटरी से उतरे कोच को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया था। पटरी से उतरे कोच को काटकर नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन को निर्धारित समय से यहां से रवाना कर दिया गया था। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि टीम राहत कार्य में लगी है।