मुजफ्फरनगर: 3 दिसंबर प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस अधीक्षक यातायात बजरंगबली चौरसिया के प्रतिनिधि के रूप में यातायात मुजफ्फरनगर के प्रभारी राजेश कुमार सिंह एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक जनपद के समाजसेवी हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी ने दिनांक 5 दिसंबर से 9 दिसंबर गोसाईगंज जनपद अयोध्या में आयोजित सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की चयनित महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम को मुजफ्फरनगर से रवाना किया। इन टीमों को पुलिस अधीक्षक यातायात बजरंगबली चौरसिया एवं प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा मुजफ्फरनगर से जनपद अयोध्या के लिए रवाना करना था। परंतु शासन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त रहने के कारण एसपी ट्रैफिक बजरंगबली चौरसिया नहीं आ सके उन्होंने मुजफ्फरनगर के यातायात प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह को टीमों को मुजफ्फरनगर से रवाना करने के लिए निर्देश जारी किए इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के यातायात प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह एवं समाज सेवी हाजी मोहम्मद तारीक कुरेशी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें सम्मान पूर्वक मुजफ्फरनगर से जनपद अयोध्या के लिए रवाना किया इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह एवं हाजी मोहम्मद तारिक कुरैशी ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी अच्छा खेल प्रदर्शन कर और विजय प्राप्त कर मुजफ्फरनगर में आएंगे इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तसलीम अहमद एवं समाजसेवी नादिर राणा एवं युवा पत्रकार अनुराग चौधरी एवं मोहम्मद काशिफ कुरैशी तथा जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन विशेष तौर पर मौजूद रहे जिला वालीबाल संख्या सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं सभी खिलाड़ियों ने एसपी ट्रैफिक बजरंगबली चौरसिया एवं सिटी ट्रैफिक इंचार्ज राजेश कुमार सिंह एवं प्रमुख समाजसेवी हाजी मोहम्मद तारिक कुरैशी जी का हार्दिक धन्यवाद दिया कि उन्होंने खिलाड़ियों को इतना सम्मान दिलाया है।
– अनुराग चौधरी