सलीम शाह/आगर मालवा!! आगर मालवा विविकं मे कार्यरत बाहय स्त्रोत कर्मचारियों ने आगर विविकं कार्यलय के सामने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरूआत सोमवार से की अपनी लंबित मांगो को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी के अंतर्गत नियमित कार्य करने के बावजुद भी उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है और मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है और भी अन्य समस्याएं कर्मचारियों द्वारा बताई गई है मंगलवार को सभी कर्मचारियों द्वारा आगर कलेक्ट्रेड पहचंकर अपनी मांगो के लेकर एक ज्ञापन दिया गया है इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता विनोद बोड़ाना जिलाध्यक्ष हरिनारायण चौहान जिला सचिव सिद्धार्थ माली सतीश सोनी विष्णुचरण कमलेश मालवीय श्याम खंदार प्रकाश यादव सहित कई साथी उपस्थित थे।