संजय वर्मा/नवादा!! नरहट प्रखंड में कार्यरत अलग अलग समाचार पत्रों के संवाददाताओं ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट जाकर कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया।कोविड वैक्सीन लेनें के बाद पत्रकारों ने लोगों को संदेश दिया कि जीवन की रक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है।वैक्सीन लेने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है। वैक्सीन लेने के बाद आप अच्छे व सुरक्षित महसूस करेंगे। वैक्सीन लेने से आपकी इम्युनिटी पावर काफी मजबूत होगी। और वैक्सीन लेने के प्रति किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरतें ।लोग अविलंब कोविड की वैक्सीन लेकर खुद को सुरक्षित कर सकते हैं।और सभी पत्रकारों नें लोगों से अपील की है की किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें और सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लें।वैक्सीन लेनें वालों पत्रकारों में नव बिहार दुत संवाददाता मुकेश कुमार, आजतक इंडिया न्युज संवाददाता चन्दन कुमार व तमाम चैनलों के संपादक व संवाददाताओं नें सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगवाया।