प्रयागराज!! अहमदपुर पावन में आयोजित बच्चों द्वारा विज्ञान मेला कार्यक्रम हुआ जैसा कि 28 फरवरी के दिन राष्ट्रीय विज्ञान के रूप में मनाया जाता है पर आश्चर्य की बात यह रही कि हम लोगों को को अधिकांश लोगों को इस दिवस के बारे में पता नही होता इसी कड़ी में साइंस को को आगे बढ़ाने के लिए जिले में कार्यरत प्रथम संस्था विज्ञान कार्य कर्म के तत्वावधान में जो कि बच्चों और अध्यापकों को के प्रति जागरूक करने का कार्य करती है। जिसके अंतर्गत अनुभव आधारित कार्यशाला और विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाता है कार्यक्रम के तहत जिले में कई स्कूलों और गाँवों में साइंस क्लब लाइब्रेरी स्थापित हैं । विज्ञान कार्यक्रम के उद्देश्य जन-जन तक पंहुचे तथा विज्ञान दिवस के बारे में जागरूक करना है 28 फरवरी को सी0 वी0 रमन जी द्वारा इफेक्ट खोज के लिए मिले नावेल पुरुस्कार की याद में मनाया। जाता है। इस कड़ी में विज्ञान कार्यक्रम द्वारा पावन लाइब्रेरी से इसकी शुरुआत की गई जंहा बच्चों को पंचतंत्र पृथ्वी, जल , वायु, अकास, अग्नि संबंधित 60 से अधिक मॉडल लाइब्रेरी संचालक विज्ञान मित्र आलोक सिंह और शशि प्रकाश के माध्यम से बनवाया गया जिसमें प्रशुत्तिकरण ट्रेनिंग प्राप्त बच्चों द्वारा इंस्टॉल लगाकर गाँव के और बच्चों, अभिभावकों,अध्यापक आदि को पंचतंत्र संबंधित जानकारी दी गई।
-नितिन कुमार पाल की रिपोर्ट