आपने इलाज के नाम पर एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, तिब्बती आदि अनेकानेक चिकित्सा पद्धतियों को लोगों को अपनाते या इलाज करते और करवाते सहज ही देखा होगा। किंतु इनमें सबसे हटकर एक और चिकित्सा पद्धति भी है, जोकि इलैक्ट्रोहोम्योपैथी कहलाती है, इसमें भी अनकानेक बीमारियों के इलाज होते पाए गए हैं, और रोगी ठीक भी हुए हैं। इसी चिकित्सा पद्धति, यानी इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के द्वारा अनेक रोगों का इलाज कर रहे हैं एक डॉ. जो बरसों से इस पद्धति से अमीर-गरीब, नए-पुराने सब रोगियों का इलाज पूरे मनोयोग से कर रहे हैं।
ये हैं डॉ. डी. सी. गौतम जो दिल्ली के शिव विहार क्षेत्र की गली नं. 11 में अपने क्लीनिक में अनेक रोगों का इलाज कर रहे हैं। अभी हाल ही में इन्होंने इसी चिकित्सा पद्धति से एक नई खोज की है। सिर पर बाल वापस लाने की। इस चिकित्सा पद्धति, यानी इलैक्ट्रोहोम्योपैथी से इन्होंने अपने एक रोगी सुशील सागर, उम्र- 34 बरस का गंजेपन का इलाज 20 दिसंबर 2018 से शुरू किया था और अब 22 दिन में ही चमत्कार हुआ कि उनके बाल आ गए और तेजी से आने लगे हैं। जबकि डॉ. साहब के अनुसार – “यह कोर्स यू तो तीन महीने का है, परिणाम तो अच्छे 3 माह बाद ही दिकते हैं। परंतु चलो मुझे संतोष और खुशी है कि इनका परिणाम सिर्फ 22 दिन में ही आने लगा।“ अगर किसी भी व्यक्ति को गंजेपन का इलाज इस विधि और डॉ. साहब की इस नई खोज से करवाना चाहें तो अधिक जानकारी व इलाज के लिए मोबाइल नं. 09871007283 पर संपर्क करके बात कर सकते हैं। डॉ. गौतम वैसे दिल्ली क्राईम प्रेस के सदस्य ( सदस्य सं.–BVC514019) भी हैं। और लोनी, गाजियाबाद में विभिन्न एक्टिव संस्थाओं के साथ भी जुड़े हैं।
(हमारे सम्मानित सदस्य – प्रदीप शुक्ला द्वारा प्रेषित सूचनात्मक खबर)