राजेश कुमार पटेल/वाराणसी!! सुंदरपुर के एसबीआई के बचत खाते से खाते से महिला का 84000 रुपये निकाल लिया गया। पीड़ित महिला रेखा प्रजापति पुत्री कन्हैया लाल N8/248f-3 केदार नगर कॉलोनी नेवादा सुंदरपुर निवासी का कहना है कि वर्ष 2009 में स्टेट बैंक आफ इंडिया सुंदरपुर में बचत खाता खुलवाया था, जिसमें कुछ दिनों से उनके बैंक से बिना उनकी जानकारी से लेन-देन हो रहा था पहली बार 31 दिसंबर को 40000रुपये जीसीसी के माध्यम से हस्ताक्षर और दूसरी बार 3 जनवरी को 20000रुपये एटीएम से फिर उसके बाद 5 जनवरी को 4000रुपये एटीएम से निकाले गए थे तथा पुणे 13 जनवरी 2020 को किसी व्यक्ति ने 40000रुपये उनके खाते में जमा भी किए उसे कुछ मिनट पश्चात व्यक्ति द्वारा समस्त राशि निकाल लिया गया जिसकी सूचना बैंक को दिया गया उसके बाद इसका कंप्लेन ऑनलाइन साइबर कंप्लेंट पर किया गया लेकिन अभी तक पीड़िता के कोई सुनवाई नहीं हुई।