थाना कोतवाली क्षेत्र के वहलना चौक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की अचानक ही हालत खराब हो गयी जिसको पास ही इस्थित ढाबे के बहार बिछे पलंग पर लेटा दिया गया व 100 नम्बर पर सुचना दी गयी लेकिन पुलिस लगभग 20 -25 मिनिट बाद मौके पर पहूंची इतने बुजुर्ग की मौत हो गयी। पास मिले आधार के अनुसार मरने वाले बुर्जुग का नाम राकेश है।
-डॉ. शहराज त्यागी