ओमप्रकाश बांगङवा/जालौर!! राजस्थान सरकार के वन एवम पर्यावरण मन्त्री सुखराम बिश्नोई अपने विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा परियोजना मे किसानों को सुचारू रूप से रबी सीजन में पानी उपलब्ध कराने को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से मुलाकात करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिश्नोई आज मुख्य सचिव से मिलकर गुजरात सरकार के मुख्य सचिव से बात करके राजस्थान के हिस्से में मिलने वाले पानी को पूरा पूरा देने की मांग रखेगे, वर्तमान में राजस्थान को मिलने वाले पानी से 500 से 600 क्यूसेक पानी कम मिल रहा है। जिससे आये दिन सांचौर और चितलवाना उपखण्ड के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।