संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 13वां दिन था। लोकसभा में राफेल डील पर चर्चा हुई जिसमें कांग्रेस की ओर से बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे आरोप लगाए। जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी के हर बयान को झूठ करार दिया है। इसके साथ ही सरकार ने जेपीसी जांच की मांग को भी खारिज कर दिया है। इधर, संसद में दिनभर चले हंगामे के कारण तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका। संसद में दिन भर राफेल डील पर हंगामा चला। कांग्रेस सांसदों ने कागज के राफेल बनाकर हवा में उड़ाए था पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान कई बार हंगामा हुआ तो स्पीकर ने शांति की अपील की, लेकिन कोई नहीं माना। इसके बाद सांसदों ने तीन तलाक बिल पर भी जमकर हंगामा किया। इस पर कार्रवाई करते हुए स्पीकर ने हंगामा करने वाले एआईडीएमके के 24 सांसदों को सस्पेंड कर दिया और कार्रवाई स्थगित कर दी।
स्पीकर ने नियम 374-ए के तहत वेल में आने पर और सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए 24 सांसदों को अगले 5 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया है। इनमें के अशोक कुमार, आर के भारती मोहन, एम चंद्रकाशी, एस जी हरि, जय कुमार जयवर्द्धन, के परसुरामन, के कामराज, पी कुमार, एम वसंती, सी महेन्द्रन, के मगर्थन, पी नागराजन, आर पारथीपन, के आर पी प्रभाकरण, ए अनवर रजा, टी राधाकृष्णन, एस राजेन्द्रन, वी सत्यभामा, एस सेल्वकुमार, पी आर सुंदरम, एम उदयकुमार, वी येदुमलाई, आर वनरोजा, टी जी वेंकटेश बाबू शामिल हैं।
-अनुराग चौधरी