पटना: तेज प्रताप व ऐश्वर्या राय की शादी इसी वर्ष 12 मई को हुई थी, तेजस्वी ने पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी शादी के छह माह के भीतर ही पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिये पटना के सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
हिंदू मैरिज एक्ट 13/ए के तहत तेज प्रताप की ओर से वकील ने कोर्ट में अर्जी दी है जिसका केस नबंर 1208/2018 है।कोर्ट इस पर 29 नवबंर को सुनवाई करेगा।बताया जाता है कि तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।ऐश्वर्या आरजेडी विधायक चंद्रिका प्रसाद की पुत्री हैं।
प्रताप द्वारा कोर्ट में तलाक की अर्जी दिये जाने की खबर से जहां लोग आश्रर्यचकित हैं वहीं बिहार के राजनीतिक गलियारे में तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।तेज प्रताप व ऐश्वर्या का विवाह इसी वर्ष 12 मई को काफी धूमधाम से हुआ था। इस संबध में लालू यादव परिवार के किसी सदस्य की प्रतिक्रिया अभी नही मिल सकी है।