लोग अपने सपने को साकार करने के लिए क्या कुछ नहीं करते। और जब सपना साकार नहीं होता, तो वह कुछ ऐसा काम करते हैं जो उसके बराबर का हो। ऐसा ही एक मामला चीन से आया है जहां लहसुन उगाने वाले किसान ने एक हवाई जहाज बना डाला। इस किसान का सपना था कि वह एक दिन अपना हवाई जहाज उड़ाए।
लहसुन उगाने वाले चीन के एक झू युए नाम के किसान ने जो विमान बनाया है कि वह हूबहू एयरबस ए320 की कॉपी है। लेकिन यह विमान हवा में उड़ान नहीं भर सकता, यह सिर्फ विमान की नकल है। न्यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत में झू ने कहा, ‘मैंने आधी उम्र पूरी कर ली और यह समझ गया कि मैं विमान खरीद नहीं सकता, न ही उसे उड़ा सकता हूं। लेकिन बना जरूर सकता हूं।’