प्रदीप कुशवाहा/बिरधा!! ललितपुर पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चौकी इंचार्ज बिरधा को थानाध्यक्ष पाली बनाया है तो पुलिस लाइन से अजय पाल को बिरधा चौकी इंचार्ज बनाया गया बिरधा वासियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया इस अवसर पर यशवंत यादव के कार्यकाल की उपस्थित वक्ताओं ने काफी सराहना करते हुए कहा कि यशवंत यादव ने कस्बा बिरधा सहित चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाई रखी ओर वह सदैव जनता की समस्या के निराकरण के लिए तत्पर रहते थे बड़े ही सरल स्वभाव के धनी रहे ओर नवांतुक चौकी इंचार्ज अजय पाल को भरपूर सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर राजकुमार शर्मा प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज चंद्रभूषण तिवारी गौरव पाराशर अध्यक्ष नगर सुधार समिति नीतेश विश्वकर्मा रामकुमार साहू धनश्याम कुशवाहा तिलक यादव रोशन सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।