लाल कुशवाहा/ललितपुर!! मड़ावरा (ललितपुर)| ग्राम पंचायत बम्हौरी खुर्द के ग्राम प्रधान रणवीर सिंह उर्फ जज्जे यादव ने गांव के गरीब एवं असहाय जरूरतमंदों के लिए दस-दस किलोग्राम चावल वितरित किये। इस दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई द्वारा मिशन अंत्योदय जैसी जनहितैषी योजना लागू की गई। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य समाज के प्रत्येक गरीब परिवारों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना तथा समाज में उन्हें उन्नत बनाना था, जो गरीबी में जीवन बसर कर रहे हैं। इसी योजना के तहत उन्हौने गांव में निःशुल्क चावलों का वितरण कराया। इसके अलाबा ग्राम पंचायत के मजरा हंसरा के लगभग एक दर्जन लोगों को कंबलों का वितरण भी किया गया। मौके पर पूर्व प्रधान देवसिंह, डॉ. बलराम पाण्डेय, भूपत सिंह, वीर सिंह, शेरसिंह, इमरत पाल, हलकाई साहू, अमर सिंह, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।