माखनलाल कुशवाहा/ललितपुर!! जनपद भर में मकर संक्रांति का पर्व विधि-विधान और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ ही थाना मड़ावरा के गेट सामने सब इंस्पेक्टर के0के0 चौधरी एवम् हेड कांस्टेबल सरदारी लाल ने मिशाल पेश करते हुए मकर संक्रांति पर थाना गेट से निकलने बाले राहगीरों को स्टाल लगाकर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। कस्बा मड़ावरा में थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर के0के0 चौधरी एवं हेड कॉस्टेबल सरदारी लाल ने मकर संक्रांति पर्व पर विधि -विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्टाल लगा कर खिचड़ी का वितरण किया। के0के0 चौधरी ने कहा कि भारत त्यौहार का देश हैं। जहां हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता रहता है। सरदारी लाल ने कहा है कि भारतीय त्योहार हमें एकजुटता और भाईचारे के साथ रहने का संदेश देते है। मकर संक्रांति पर खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जाता है। प्रसाद का वितरण हमें सहभोज के लिए प्रेरित करता है। सहभोज से हमारे बीच की दूरियां कम होती है तथा ऐसे कार्यक्रमों से आपसी सौहार्द होता है। त्योहारों पर सभी को मिलकर आगे आकर सहभोज का आयोजन कराना चाहिए। आपको बता की इससे पहले भी थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल सरदारी लाल ने नव वर्ष के उपलक्ष्य पर थाना गेट पर ही सुबह 9बजे से शाम 4 बजे तक निकलने बाले राहगीरों को ठण्ड से बचाव के लिए स्टाल लगाकर चाय वितरित की थी। मड़ावरा पुलिस की सामाजिक कार्यक्रमो में भागीदारी को देखकर क्षेत्रवासी उनकी प्रशंसा कर रहे है। साथ ही एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभ कामनाएं दी। बीजेपी नेता श्रीराम पटैरिया,प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, एसआई रामकरन, फैयाद शाह, नजीम खाँ उर्फ़ नज्जू समेत थाना स्टाफ मौजूद रहा।