मनवेन्द्र सिंह/लखीमपुर खीरी!! उत्तरप्रदेश जिला लखीमपुर खीरी विधायक रोमी साहनी ने मृतक किसान दीदार सिंह की पत्नी पलविंदर कौर को दिए 25 पच्चीस हजार रूपये व मृतक किसान दीदार सिंह पुत्र स्व0 बल्देव सिंह ग्राम पतीसानागर ग्रांट न03 के परिवार को 10 दस लाख रुपये मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ब्लॉक बांकेगंज की ग्रामसभा ग्रंट न0 3 के पतीसानागर में किसान दीदार सिंह पुत्र बलदेव सिंह ने कर्ज न चुका पाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक किसान के घर विधायक रोमी साहनी पहुंच कर मृतक किसान दीदार सिंह की पत्नी पलविंदर कौर को 25 पच्चीस हजार रुपये की सहायता दी और परिवार को 10 दस लाख तक का मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।