मोहसिन खान/ मुजम्मिल खान!! मोहम्मदी में दुखद घटना विद्युत विभाग की लापरवाही से एक शख्स की गई जान. रफी अंसारी 38 वर्ष पुत्र शौकत अंसारी मोहल्ला देवी स्थान मोहम्मदी शाम 5:00 बजे दिनांक 13.11.019 को अपनी बकरी ढूंढने खेतों में गया था बकरी तो नहीं मिली पर शाम 8:00 बजे घर वापस नहीं आने पर परिवार वालों ने उसको ढूंढा तो रफी अंसारी की लास मिली जोकि करंट लगने से हुई थी मौके पर कई खेतों में तार लगे नजर आ रहे थे लेकिन किसी में करंट नहीं था आनन-फानन में सरकारी हॉस्पिटल मोहम्मदी में ले जाया गया वहां डाक्टरों ने मृत घोषित किया जिसकी तहकीकात की जा रही है किया करंट कहां और कैसे लगा लास आशीर्वाद मैरिज लान के पीछे एक खेत में मिली थी जहां से 440 बोर्ड के कई तार नजर आ रहे थे.