मोहसिन खान/लखीमपुर खीरी!! 10 जनवरी 2020, विश्व धम्म ध्वज दिवस पर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में मोहम्मदी नगर में पदयात्रा निकाली गई , जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व शांति बनाए रखना है, धम्म ध्वज की स्थापना 8 जनवरी सन 1880 को हुई थी, जिसके मुख्य कार्यकर्ता उदयवीर आजाद जी पूर्व कानूनगो व जगदीश भारती, अमर कुमार, सील प्रिय गौतम, राकेश कुमार, धीरज गौतम, भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष, कार्यकर्ता नंदलाल, संतोष कुमार, कल्याण सिंह, रमेश चंद्र नागर अध्यापक लखीमपुर खीरी से सपरिवार आदि उपस्थित रहे धम्म युवा समिति के ततावधान में की गई, सभी आए हुए सभी धम्म बंधुओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, इस सूचना को लेकर दिल्ली क्राइम टीम में मुदस्सिर, हसीन, वाहिद अली आदि मौजूद रहे।