सूरज कुमार/लखीमपुर खीरी!! ठंड से ठिठुर रहे लोगों को दिए गए कंबल। निघासन क्षेत्र के गांव रकेहटी के प्राथमिक विद्यालय में गरीब अस हाय लोगों को निघासन तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पांडे द्वारा कंबल वितरण किए गए इस मौके पर लेखपाल ज्योति प्रकाश वर्मा, जयप्रकाश, दयाशंकर पाल, शिक्षक रणंजय सिंह, विवेक सहगल मौजूद रहे।