रिपोटर रंजीत/लखीमपुर खीरी!! मोहिनी 5 वर्ष पुत्री प्रमोद नि0 ग्राम भेडोरा, खेलते समय कहीं गुम हो गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिंगाही प्रार्थना पत्र दिया गया, पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बच्ची को शीघ्र तलाश कर सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के अनुपालन में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना सिंगाही पुलिस द्वारा विभिन्न संचार माध्यमों, तकनीकी संसाधनों व इस संबंध में की गई पूछताछ के विश्लेषण की सहायता से 12 घंटे बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।