संवाददाता-आबाद अंसारी!! लखनऊ, इटौंजा थाना क्षेत्र में वाहनो से बसूली करने वाले 5 फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, लाल-नीली बत्ती लगी बोलोरो में बैठकर करते थे बसूली।सीओ बीकेटी के नेतृत्व में पुलिस ने लाल- नीली बत्ती लगी बोलोरों से ट्रक को रोककर वसूली करने वाले 5 फर्जी सिपाहियों को दबोचा। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
