विमल गौतम/इटावा!! आगरा-लखनऊ एक्प्रेस पर थाना नगला खंगर पर दिल्ली से बिहार जा रही वोल्बो बस ट्रोला से टकराई, जिसमे मौके पर ही 14 की मौत हो गई बही 2 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, पुलिस और राहत टीम ने मौके पर पहुच कर घायल लोगो को सैफई पी जी आई रेफर किया, घटना रात करीव 11 बजे की है। फ़िरोज़ाबाद नगला खगर के माइल स्टोन 71/3 पर दिल्ली से मूतिहारी विहार जा रही थी, इसी दरम्यान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर तेज गति से आ रहा ट्रोला डबल डेकर बोलबो बस से जा टकराया, टक्कर इतनी भीषण थी कि बस की परखच्चे उड़ गए, मौके पर ही 14 लोगो की मौत हो गई, बही 2 दर्जन से अधिक लोग घयाल हुए, मौके पर पुलिस और राहत टीम पहुँच गई, सभी घायलों को सैफई रेफर किया गया है, पुलिस के अनुसार मृतक संख्या अभी बढ़ सकती है, बस में कुल 54 लोग सवार थे।