बृजेश कुमार नावरिया!! खटीक समाज में जन्मे संत श्री दुर्बलनाथ महाराज के 158वे जन्मोत्सव पर रोहतक (हरियाणा) में खटीक धर्मशाला में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कई राज्यो से खटीक के लोग पधारे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार ने सभी आयोजको को धन्यवाद दिया और धर्मशाला के पुननिर्माण की बात कही। जयपुर से पधारे बृजेश कुमार नावरिया ने कार्यक्रम में दो घड़ी का आध्यात्मिक सत्संग सुनाया व कई भजनों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने रक्तदान दिया। समिति की तरफ से भंडारे का भी आयोजन किया गया।