रेवाड़ीः मुख्यमंत्री मनोहर लाल खत्टर आज रेवाड़ी में रोड शो करने वाले हैं , रोड शो की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री रोड शो से पहले 104 करोड़ 49 लाख रुपये से बनी पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद सीएम रेवाड़ी में 471 करोड़ 62 लाख रुपये से बनने वाले 23 विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।
इन परियोजनाओं में रेवाड़ी के स्कूल, बस स्टैंड, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के शिलान्यास के साथ कोसली और बावल की भी करोड़ों रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीएम रेजांगला स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद रोड शो की शुरुआत करेंगे. ये रोड शो शहर के मुख्य बाजारों से होता हुआ झज्जर चौक पर समाप्त होगा।
-सनोज कुमार