संजीव कुमार विश्वकर्मा/रीवा!! वीविधानसभा देवतालाब के देवगांव मे CSCE गवर्नेंस रीवा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गिरीश गौतम, विधायक देवतालाब, रविशंकर मिश्रा जिला प्रबंधक रीवा, बिक्रम पांडेय, सुनील पांडेय अध्यक्ष भाजपा मंडल लालगांव, गौरव शुक्ला अध्यक्ष भा.ज.युवा.मोर्चा, शोनू सत्येन्द्र शुक्ला मण्डल संयोजक भाजपा मीडिया विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील अग्निहोत्री द्वारा की गयी। कार्यक्रम में CSC के बारे में सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में लोगो को जिला प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया और प्रधान मंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन के तहत हितग्राहियों को विधायक द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया, कार्यक्रम में मन्नूलाल गुप्ता जिला कार्य समिति सदस्य, सरपंच सत्यदेव पटेल, राजेश तिवारी, नागेश्वर विश्वकर्मा, सनत पटेल विधायक प्रतिनिधि, सिद्धमुनि तिवारी खैरा, स्वतंत्र शुक्ला, ओम शुक्ला, लल्लन पांडेय, गुड्डू पांडेय, दीपक सोनी आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन एवं आभार राममिलन चढ़ार द्वारा किया गया।