मध्य प्रदेश, रीवा ग्रामीण इलाकों में लगातार पानी की समस्या जल ही जीवन है केवल यह एक साधारण वाक्य बन चुका है यहाँ न पीने को जल उपलब्ध हो रहा है और न ही कोई शासन और प्रसासन ध्यान दे रही है वही ग्रामीण लोगो के द्वारा शिकायत करने पर भी कोई समस्या का हल नही हो पा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में कई सरकारी हैंडपंप है जो पी एच ई विभाग के अंतर्गत आते है उसमें भी कुछ लोग निजीकरण कर खुद पानी का मजा तोह ले रहे है लेकिन बाकी सभी को नही मिल पा रहा है जिससे ग्रामीण पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है ग्राम अतरैला ग्रामपंचायत पताई में वार्ड क्रमांक18 में एक सरकारी हैंडपंप है जिसे राजीवलोचन गौतम के द्वारा खुद का अधिपत्य जमाये हुए है और खुद पानी ले रहे है और दूसरे को पानी नही दिया जाता है उसमें उन्होंने अपना एक मोटर पम्प भी डाला है जो बिना किसी से पूछे ओर न ही किसी विभाग से अपना खुद का मोटर बताते है जिससे ग्रामीण लोगो को जलसंकट लगतार बढ़ता ही जा रहा है इसकी शिकयत कई बार की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई सी एम हेल्पलाइन 181 में कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई मतलब नही निकला इसका ज्ञापन जिलाधीश महोदय को भी दिया गया जिसका अभी तक कोई निराकरण नही हुई शासन और प्रसाशन चैन की नींद सो रही है।