दीपक शर्मा/दिल्ली!! मानव जीवन में पत्रकारिता का एक महत्वपूर्ण स्थान है, भारत में पत्रकारिता का इतिहास लगभग दो सौ वर्ष पुराना है, पत्रकारिता विभिन्न माध्यम, जैसे समाचार पत्र, पत्रिकाएँ, रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट, सोशल मीडिया नें व्यक्ति से लेकर समूह तक और देश से लेकर सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में बांध दिया है, यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें आप कुछ रचनात्मक कर सकते है, जहाँ आप अपने गुणों को मनपसंद विषयो के साथ और निखार सकते है, ऐसा सिर्फ पत्रकारिता के करियर में संभव है, आप एक सफल पत्रकार कैसे बन सकते है? किसी न्यूज़, घटना अथवा अन्य किसी जानकारी को एकत्रित कर मिडिया के माध्यम से लोगो तक पहुँचाना पत्रकारिता कहलाता है, पत्रकारिता के कई अंग होते हैं, जैसे कैमरा मेन, न्यूज़ रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर, एंकर, फोटोग्राफर आदि, इस क्षेत्र में जानें के लिए आपको इनमें से किसी एक विषय चयन कर उससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना होगा, पत्रकारिता में कुछ ऐसे पद होते है, जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद प्राप्त होते है। पत्रकारिता में करियर बनानें के लिए किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अगर अपने बारहवीं पास नही करी है और आप दिल्ली क्राइम प्रेस से जुड़ना चाहते है तो आप जुड़ सकते है। जिसकी क़ोई फ़ीस नही है।
दिल्ली क्राइम प्रेस से जुड़कर आप अपने सपने साकार कर सकते है एवं भस्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करने में अपना पूर्ण सहयोग कर सकते है। इसके साथ-साथ आपका व्यक्तित्व, साहसी, ईमानदार, परिश्रमी, संयमी आदि गुणों का होना आवश्यक है।
दिल्ली क्राइम प्रेस :-
- 1 प्रिंट जर्नलिज्म के माध्यम से कार्य कर रहा है।
- यह पत्रकारिता का सबसे लोकप्रिय क्षेत्र है, इसके अंतर्गत मुख्य रूप से मैग्जीन, अखबार के लिए कार्य किया जाता हैं।
- सार्वजनिक मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बहस, चर्चा, परिचर्चा करना।
- किस भी अमेचर का प्रकाशन और मुद्रण, किसी भी विचार या वैचारिक मत का मुद्रण और प्रकाशन करना।
- किस भी श्रोत से जनहित की सूचनाएं एवम तथ्य एकत्रित करना।
- सरकारी विभागों, सरकारी उपक्रमों सरकारीप्राधिकर्णों और लोकसेवको कार्यों एवम कार्यशैली की समीक्षा करना, उनकी आलोचना करना।
- प्रकाशन या प्रकाशन सामग्री का अधिकार अर्थात किस खबर को अख़बार या टी वी चैनल पर प्रसारित करना है।