शिव शंकर मिश्रा/रायबरेली!! डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत परशदेपुर के उत्तरी क्षेत्र में स्थित माता मिढुरिन देवी मंदिर पे गाये गीतों के लिए भोजपुरी गायक समरजीत प्रेमी को माता मिढुरिन देवी मंदिर के प्रबंधक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया। गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि भोजपुरी गीतकार समरजीत प्रेमी का गाया हुआ गीत “माटी की मूरत बनल रहे”व “मईया मिढुरिन के दर्शन करा दीजिये” एव ऐ माई हमार लाज राख लिजिए” इस समय परशदेपुर के साथ साथ आस पास के जिले में भी यह गीत घर घर बज रहा है। समरजीत ने मंदिर परिसर के सभी सदस्यों को आभार व्यक्त किया और कहा कि माता रानी की कृपा रही तो हर वर्ष माता रानी पर गीत गाता रहूँगा।