दीक्षित कुमार/बहरोड!! सुरेंद्र सिंह यादव पुलिस महानिरीक्षक पांडुचेरी का स्वागत दिनांक 20 2 2020 को होटल हाईवे किंग दहमी पर सुरेंद्र सिंह यादव पुलिस महानिदेशक पांडुचेरी हेतु अपने गृह क्षेत्र आगमन पर तुषार यादव, रामबाबू यादव दहमी के नेतृत्व में यूथ ब्रिगेड दहमी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर साफा पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर राजेंद्र यादव सिंह, यादव अरुण, यादव समाजसेवी मुकेश कुमार यादव, सज्जन सिंह यादव, चिमन लाल यादव आदि मौजूद रहे।