रविन्द्र कहार/बारां!! जिला पुलिस अधीक्षक डाक्टर रवि ने बताया कि राज्य में बढ़ते संगठित अपराध, माफियो पर नकेल कसने के लिए पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध कार्यो व अपराधिक गतिविधियों पर रोक थाम हेतु शनिवार को सीसवाली कस्बे में चल रहे अवैध सट्टा कारोबार रोकथाम हेतु सीसवाली पुलिस ने सट्टे की खाईवाली व सट्टा लगाते हुए 8लोगो को गिरफ्तार कर उनके पास से 12910रुपया बरामद किया।थाना अधिकारी रत्न सिंह भाटी ने बताया महावीर माली पुत्र माधोलाल निवासी गुलाबपुरा सीसवाली ,मोईन खान पुत्र मेहबूब खान निवासी रामदेव मोहल्ला सीसवाली, कृपाशंकर धाकड़ पुत्र गोबरीलाल निवासी अयाना, रामकल्याण बैरवा पुत्र भागीरथ निवासी झाड़ोल थाना इटावा,लेखराज बैरवा पुत्र सीताराम निवासी अयानी, आकाश बैरवा पुत्र राजेन्द्र निवासी अयानी, महमूद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी सीसवाली, उमाशंकर माली पुत्र रामगोपाल निवासी सीसवाली को सहायक थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह हैंड कांस्टेबल शेर सिंह वह कंवर सिंह सहित जाप्ता ने सट्टे की खाईवाली करते हुए वसट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से12910रुपया बरामद कर पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही की।