राजेंद्र राठी/रियांबड़ी!! रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत रिया बड़ी कस्बे में गली, मोहल्ले बस स्टैंड, मुख्य मार्ग पर लंबे समय से गंदगी का ढेर लगे पड़े हैं। गंदगी अपने पूरे पाव पसार रखी है। इसी को देखते कस्बे के जागरूक नागरिक व व्यापार संघ अध्यक्ष वे किसान संगठन मंत्री गिरधारी लाल सैनी ने पंचायत समिति सभागार मे लामबंद होकर विकास अधिकारी डॉ भगवान अरविंद को ज्ञापन सौंपा व कस्बे की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग रखी। साथ में कस्बा वासियों ने बताया की कस्बे में करीब 2 माह से साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है जिसके चलते मच्छर वह मौसमी वायरल जैसी बीमारियां फेल रही है जिससे आमजन वे रस्ते चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है विकास अधिकारी डॉ भगवान अरविंद ने कस्बा के नागरिकों को आश्वासन दीया कहां की शिध्र ही समस्या का समाधान कर मंगलवार से कस्बे मैं साफ सफाई करवा दी जाएगी और आगे भी सफाई कर्मचारी द्वारा सफाई व्यवस्था नियमित रूप से जारी रहेगी ज्ञापन देते हुए किसान संगठन मंत्री गिरधारी लाल सैनी, मान सिंह परिहार, सुआ राम भाटी, संजय सैनी, बबलू सैनी, व्यापार संघ अध्यक्ष चौथा राम माली, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।