• Login Bvirodh
  • support & Complaints
Monday, January 18, 2021
  • Login
Delhi Crime Press
  • HOME
  • LIVE TV
  • MOVIE MASALA
  • LIFESTYLE
  • TRENDING
  • CONTACT US
  • READ E-PAPER
No Result
View All Result
  • HOME
  • LIVE TV
  • MOVIE MASALA
  • LIFESTYLE
  • TRENDING
  • CONTACT US
  • READ E-PAPER
No Result
View All Result
Delhi Crime Press
No Result
View All Result
Home राजस्थान

राजस्थान में प्रसिद्ध हैं तिजारा का भर्तृहरि गुम्बद, बेहद खास हैं इसका इतिहास

Salman by Salman
in राजस्थान
0
राजस्थान में प्रसिद्ध हैं तिजारा का भर्तृहरि गुम्बद, बेहद खास हैं इसका इतिहास
557
SHARES
1.6k
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

विरासत के झरोखे से भर्तृहरि गुम्बद का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है! जब भी राजस्थान की धरा पर सबसे बड़े गुम्बदों की चर्चा होती है तो सबसे पहले तिजारा के भर्तृहरि गुम्बद का नाम आता है! ऐतिहासिक स्त्रोतों के अनुसार 1500 ईं.पू. के करीब अलाउद्दीन लोदी ने तिजारा कस्बे में श्री शंकरगढ आश्रम के पास इस विशाल गुम्बद का निर्माण करवाया था! तिजारा के दक्षिण में स्थित इस विशाल गुम्बद की गिनती उत्तरी भारत के बड़े गुम्बदों व राजस्थान के सबसे बड़े गुम्बद के रूप में की जाती है! यह गुम्बद स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है जो अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं! करीब 240 फीट ऊँचे इस गुम्बद में 8 बड़े स्तम्भ है, जो कि अनोखी कलात्मकता लिए हुए हैं! इतना ही नहीं, ईन ऊंचे स्तम्भों पर 16 छोटे कमरे निर्मित करवाएं गए हैं, जो कि देखने वालों को भी एकबारगी चकित करते हैं!

काफी बड़े क्षेत्रफल में फैले इस गुम्बद की ऊपरी मंजिल पर 23 घुमटियां बनीं हुईं हैं। हालांकि, देख-रेख के अभाव के कारण इनमें से कुछ घुमटियां खण्डित हो चुकी हैं। गुम्बद की ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए सीढियाँ भी है। इसे भर्तृहरि गुम्बद भी कहा जाता है! इससे राजस्थान सहित तिजारा का सीना गर्व से फूल जाता है लेकिन आज के समय में जैसे इसकी हालत देखने को मिलती हैं तो फिर से निराशा छा जाती हैं। जैसे विरासत के भर्तृहरि गुम्बद की स्वर्णिम आभा पर बदहाली का ग्रहण लग गया हो! और निराशा छाएं भी क्यों नहीं, राजस्थान को गुम्बद के रूप में वास्तुकला का बेजोड़ नमूना उपहार स्वरूप मिला है, लेकिन प्रदेश-वासियों ने इसका सार-सम्भाल करना भी मुनासिब नहीं समझा।
इस एतिहासिक गुम्बद को पुरातत्व विभाग ने अपने अधीन ले रखा है, लेकिन पर्याप्त देखरेख के अभाव में इसके चारों ओर बदहाली का आलम हैं! कुछ साल पहले जब पुरातत्व विभाग के जिम्मेदार हकीमों ने जब इसका जिम्मा उठाया तो लगा अब तो कुछ उद्धार होगा, लेकिन विभाग ने मात्र कुछ राशि खर्च कर अपने कर्तव्य की इतिश्री पूरी कर ली, इसके सौन्दर्यकरण पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया, जिससे भले ही विरासत के पन्नों पर इसका नाम भली भाँति स्वर्ण अक्षरों में दिखाई देता हो लेकिन समाज व पुरातत्व विभाग के पन्नों से इसका नाम काफी धुंधला दिखाई पड़ता हैं!

यहीं कारण है कि यहाँ समाज कंटकों ने यहां तोड़फोड़ कर रखी है तो स्थायी रूप से इस ऐतिहासिक विरासत की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार भी नहीं है। यहाँ गन्दगी और कचरों का आलम हैं, जो इसकी स्वर्णिम आभा पर ग्रहण की भाँति लगे हुए हैं! लोगों का यहाँ आना जाना लगा रहता है लेकिन यहाँ अधिकतर शराबियों और नसेडी कुकर्मीयों को ही देखा जाता है और उन्होंने अपना यहाँ ढेरा जमा रखा है। और साथ ही इस गुम्बद की सुन्दर पत्थरों की दीवारों पर फालतू की भद्दी अनर्गल लिखावटें करके पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त बेहाल कर रखा हैं! विभाग व प्रशासन की तरफ से यहाँ न तो कोई ठोस कदम देखने को मिलते हैं और न ही सुरक्षा की दृष्टि से इसकी सुरक्षा!!
पुरातत्व विभाग के अधीन होने के बावजूद भी गुम्बद को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विभाग की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गयीं! और ना ही गुम्बद की स्थिति में कोई बदलाव देखने को मिला! यदि पर्यटन विभाग गुम्बद को विकसित करता है तो क्षेत्र में पर्यटन बढेगा। पर्यटन एक ऎसा क्षेत्र है जहां पर रोजगार की भी बड़ी संख्या में संभावनाएं हैं! लेकिन इतना होने के बाद भी यहां आकर पर्यटक मायूस हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं नहीं मिल पाती है! पर्यटन के मामले में तिजारा शहर का अलवर जिले के साथ ही राजस्थान में प्रमुख स्थान है, लेकिन प्रशासन ही पर्यटकों को आने से रोक रहा है!

विरासत के पन्नों से तथा भर्तृहरि के त्याग परिचय तक कुछ यूं बयां करता हैं इतिहास की कहानी –

जनश्रुतियों को मानें तो गुम्बद के निर्माण के पीछे बड़ी रोचक और दिलचस्प कहानी देखने को मिलती हैं! उज्जैन के महाराजा भर्तृहरि ने निर्माण के समय त्याग का परिचय दिया! जिस समय इसका निर्माण का कार्य चल रहा था, उस दौरान उज्जैन के महाराजा भर्तृहरि भी तिजारा आये हुए थे! कहाँ जाता है कि भर्तृहरि ने भी इसके निर्माण के दौरान मजदूरी की थी, लेकिन जब भी श्रमिकों को बतौर पारिश्रमिक दिया जाता था, उस समय राजा भर्तृहरि नरादर रहते थे, लेकिन अगले दिन मजदूरी पर पहुंच जाते थे! धीरे-धीरे इनके त्याग की खूब चर्चा होने लगी तो यह गुम्बद, भर्तृहरि गुम्बद के नाम से विख्यात हो गया! तथा इसे इसी भर्तृहरि गुम्बद के नाम से जाना जाने लगा और त्रिगत नगर के साथ-साथ ही पूरे राजस्थान में एक अलग पहचान मिली!  लेकिन आज के दौर में इस गुम्बद के सौन्दर्यकरण तथा स्वर्णिम आभा पर ग्रहण सा लग चुका है, इस ग्रहण को हटाकर एक बार फिर प्रकाशमान करने की जरूरत है, तभी इतिहास की विरासतों को पहचान मिल पाएगी!  तिजारा क्षेत्र में प्राचीन किला, पुरानी हवेलियां, एतिहासिक इमारतों के साथ ही यहाँ पर बड़ी संख्या में धार्मिक स्थल जैसे – प्राचीन श्री शंकर गढ़ आश्रम, प्राचीन दूदाधारी हनुमान मन्दिर,प्राचीन जैन मंदिर, प्राचीन श्री श्याम मन्दिर आदि भी है! जो बहुत आस्था के केंद्र माने जाते हैं! जहाँ पर आस्था के चलते साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है!!

-प्रवेश गौड़ (BVC-732558)

Related posts:

राजस्थान: तिजारा शहर बना कूड़ेदान, कुंभकरणी नींद सो रहा नगर निगम तिजारा: सड़क ख़ुदाई से आम नागरिक परेशान रायपुर: प्रसिद्ध ज्योतिषी राकेश गौतम उदयपुर राजस्थान में आयोजित समारोह में होंगे पीएचडी की उपाधि से सम्मानित बस्ती: छह करोड़ कर दिए बर्बाद,कौन है इसका जिम्मेदार घर का पालतू कुत्ता भौंकता रहा, लेकिन परिजनों को इसका शक नही हुआ सरकार अपनी बेहद महत्वाकांक्षी योजना डोर स्टेप डिलीवरी लॉन्च करने जा रही है. राजस्थान: दूसरे जिलों से पीछे रहे तो सर्वे और स्क्रीनिंग जोड़कर आंकड़े कर दिए साढ़े दस लाख 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा ने 98 प्रतिशत अंक लाकर रचा इतिहास एशियाई खेलों की हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास अलवर: तिजारा शहर में बंदरों का आतंक, दर्जनों लोगों को कर चुके घायल, मथुरा से बुलाई टीम तिजारा: चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़ कर उड़ाए पैसे Default Thumbnailउत्तर प्रदेश के इतिहास में छपा कानपुर हत्याकांड महाराणा प्रताप इतिहास के साथ छेड़खानी के विरुद्ध में दिया ज्ञापन दिल्ली हाईकोर्ट ने बेहद तल्ख लहजे में दिल्ली सरकार को चेतावनी दी राजस्थान: जीका की दहशत, पीड़ितों की संख्या पहुंची 55 अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन को लेकर मोहम्मदी पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क काशी की गलियों में भक्तों से मिलने निकले महादेव, 356 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा नवादा: नहीं रहे प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ.मिथिलेश सिंहा मध्यप्रदेश: अवंतिका नगरी के प्रसिद्ध हरसिद्धी मंदिर पर भक्तों का लगा तांता राजस्थान: लॉकडाउन के बीच संचलित अवैध शराब की दुकान के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने किया प्रदर्शन मधेपुरा: मिथिलांचल के प्रसिद्ध पर्व सामा-चकेवा उत्साह पूर्ण मनाया गया रूकी : प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार एवं कवि जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि पर नम आंखो से स्मरण किया गया Default Thumbnailराजस्थान: जोधपुर राजस्थान के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर चित्रकार हीरालाल भदरेचा की पेंटिंग हो रही वायरल  Default Thumbnailराजस्थान: जुलते तारों से किसान परेशान विद्युत विभाग लापरवाह
Previous Post

मधेपुरा: भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यकर्ता अपनी मांगो को लेकर कार्यालय परिसर मे धरने पर बैठे

Next Post

मुज़फ्फरनगर: थाना सिविल लाइन पुलिस ने गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को चरस बेचते रंगे हाथ पकड़ा

Salman

Salman

Next Post

मुज़फ्फरनगर: थाना सिविल लाइन पुलिस ने गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को चरस बेचते रंगे हाथ पकड़ा

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi Crime Press Channel

Gallery

Delhi Crime Press

© 2020 - Design By Delhicrimepress.

Navigate Site

  • HOME
  • LIVE TV
  • MOVIE MASALA
  • LIFESTYLE
  • TRENDING
  • CONTACT US
  • READ E-PAPER

Follow Us

No Result
View All Result
  • HOME
  • NEWS
  • MOVIE MASALA
  • TRENDING
  • CONTACT US
  • LOGIN BVIRODH
  • READ E-PAPER
  • BANK DETAILS
  • support & Complaints
  • home elementor

© 2020 - Design By Delhicrimepress.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Create New Account!

Fill the forms bellow to register

All fields are required. Log In

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist