राजेंद्र राठी/रियाबड़ी!! बीजेपी के कार्यकर्ताओं वे बीजेपी के समर्थकों ने CAA व NRC कानून लागू करने पर कस्बे के मेला मैदान से धन्यवाद रैली मुख्य बाजार बस स्टैंड भिन्न-भिन्न मार्गो से होते हुए मार्च निकाला जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद दायमा वे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामकिशोर पंचारिया भारतीय किसान संघ जिला मंत्री गिरधारी लाल माली व्यापार संघ अध्यक्ष चोथा राम माली मंडल अध्यक्ष मान सिंह परिहार बीजेपी प्रवक्ता दीपेंद्र हनुमान शर्मा टीकम सैनी सुनील दगदी कामधेनु सेना तहसील अध्यक्ष महेंद्र नाथ सुवा राम भाटी मनोहर सिसोदिया बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता व कस्बे के ग्रामीणों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर धन्यवाद रैली में शामिल होकर उपखंड कार्यालय कार्यवाहीक उपखंड अधिकारी धीरज झंझरिया को ज्ञापन दीया जिसमें पादु कला थानेदार नोरतन सिंह अपनी टीम के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस जाफ्ता सहित मौजूद रहे।