रविन्द्र कहार/बारां!! बारां जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रवि ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के तिसाया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक 31 जनवरी को तिसाया गांव के विनोद गुर्जर पुत्र रामप्रसाद गुर्जर पर बारां से गांव जाते वक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था जिसकी इलाज के दौरान उसी रात को मृत्यो हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारो की तलाश का अनुसंधान जारी था। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व मे महावीर प्रसाद शर्मा वृताधिकारी बारां,के पर्यवेक्षण में सदर थाना संयंत्र पर टीम थानाधिकारी रामभरोसी मीना, सहायक उपनिरीक्षक बनवारीलाल, हेड कांस्टेबल रूपराम, कांस्टेबल न्यामत उल्ला, कमलेश खाण्डे, अर्जुनराम, मांगीलाल, इन्द्रराज,द्वारा घटना से फरार हत्यारों के आरोपियों की तलाश करते हुए गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर अन्ता कस्बे से हत्या के आरोपी देवेन्द्र कुमार पुत्र द्वारकीलाल गुर्जर निवासी तिसाया, दिनेश पुत्र कालूलाल गुर्जर निवासी खेडलीकैशो को गिरफ्तार किया।