नानजी पटेल, देवगाव/उदयपुर!! हाल मे कुछ दिन पूर्व घटना गठित हुई पिलादर गाँव मे रमेश पटेल हत्याकांड के संबंध मे जिला प्रमुख सुधीर शर्मा और मीडिया प्रभारी गौरव नागदा के नेतृत्व मे पदाधिकारी एवं ग्रामवासी आई.जी बीनीता ठाकुर से मुलाकात की और उक्त घटना को लेकर आई. जी व शिवसेना पदाधिकारियो के बीच लंबी वार्ता हुई। शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर 15 दिन के अल्टीमेटम के साथ 7 महत्वपूर्ण मांगे रखी है।
मीडिया प्रभारी गौरव नागदा ने मांगो के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की –
1. संपूर्ण मामले की सीबीआई जाँच हो
2. मृतक के परिवार को उचित मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी
3. निर्दोष लोगो पर लगाए मुकदमे वापस लेकर उन्हे तुरंत रीहा करे।
4. गिरफ्तार किये गए अपराधियो की कॉल डिलेट सार्वजनिक हो
5. महिलाओं व बच्चो, बुजुर्गो के साथ अभद्रता करने वाला स्थानीय थाना अधिकारी व जावर माइंस् थाना अधिकारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करे
6. जिन लोगो को पुलिस की गोली लगी उन्हे उचित मुआवजा मिले
7. उक्त घटना मे परिवार के लोगो द्वारा जिन शराब तस्करो के नाम लिए जा रहे है उनकी भी जाँच हो।
शिवसेना ने मुख्यमंत्री व प्रशासन से यह प्रमुख मांगे रखी है अगर रमेश पटेल के परिवार को न्याय नही मिलता है तो शिवसेना सड़को पर उतरेगी व उदयपुर बंद करवाएगी। जनता किसी भी प्रकार से पुलिस द्वारा की गई जाँच से संतुस्ट नही है इसलिए मामले की सीबीआई जाँच हो। ज्ञापन मे बंटिराज अहीर, पर्वत सिंह जोधा, गणेश वैष्णव, नवीन माहेश्वरी, रमेश परमार, रतन मीणा आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।