नितिन सिंह/थाँवला!! पीसांगन उपखंड मुख्यालय में गुरुवार को नायब तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने पदभार ग्रहण किया। जिनका कस्बे वासियो ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। नायब तहसीलदार का प्रथम पद भार ग्रहण पीसांगन में हुआ। नायब तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सरपंच रामचंद्र लंबा, डॉ.बालकिशन कुमावत, मुन्नालाल कुमावत, मुकेश कुमावत, लालचंद प्रजापत, तेजपाल मंडरावलिया, सोनू कुमावत, जगदीश प्रजापत, सुभाष कुमावत, उदयप्रकाश कुमावत, सत्यनारायण गुर्जर, एज़ाज़ खान सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।