ओमप्रकाश बांगङवा/जालौर!! राजस्थान में सांभर झील में प्रवासी पक्षियों की मौत को लेकर लगातार मानीटरिंग कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सीएमओ मे वन एवम् पर्यावरण मन्त्री सुखराम बिश्नोई,क्रषि पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया एवम् वन विभाग के आलाधिकारियो के साथ बैठक बुलाई है। सांभर झील में लगातार प्रवासी पक्षियों की मौत एक गंभीर मामला है,इससे निपटने के लिए वन विभाग,पशुपालन विभाग,कलेक्टर एसडीआरएफ आदि की सयुंक्त टीम बनाकर रेस्क्यू में तेजी लाने को कहा गया है।