संवाददाता-सूरज कुमार!! चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित गोमुख कुंड में डूबने से चुरू निवासी एक पर्यटक की मौत हो गई। दरअसल चुरू निवासी आत्माराम अपने साथियों के साथ शहर में कृषि संबंधित प्रशिक्षण लेने आये हुए थे। उस दौरान सभी दुर्ग पर भ्रमण के लिए गए हुए थे। जहा गोमुख कुंड में साथियों को नहाता देख आत्माराम कुंड में कूद गया। जिसे तैराकी नही आने के कारण वह कुंड में डूब गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच गोताखोरों की मदद से डूबे पर्यटक को पानी से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय पहुचाया।