राजेंद्र राठी/रियाबड़ी!! पंचायत समिति रियांबड़ी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सहायकों का बकाया मानदेय की समस्या को लेकर आखिरकार संघ को धरना और प्रदर्शन पर विवश होना पड़ा। इसी के चलते संघ ने बुधवार को विकास अधिकारी भगवान अरविंद के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मानदेय समस्या से अवगत कराया व साथ ही आंदोलन की चेतावनी देते हुए बुधवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया। संघ के अध्यक्ष संतोष बराड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा पंचायत समिति विकास अधिकारी भगवान अरविंद सहित आला अधिकारियों को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद भी 20 माह से अधिक बकाया मानदेय का आज तक नही हो पाया भुगतान। याद रहे की पूर्व में पंचायत समिति में संघ द्वारा ज्ञापन के बाद विकास अधिकारी भगवान अरविंद ने समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को आदेश भी जारी किए एवं मानदेय भुगतान को लेकर समस्या से अवगत भी कराया लेकिन अभी भी समस्या जस की तस पड़ी हैं। गौरतलब हैं कि संघ के तत्वावधान में विकास अधिकारी अरविंद द्वारा 10 फरवरी को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए ग्राम पंचायत सहायकों का बकाया भुगतान देने के सरकारी आदेश समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को दिए थे उसके बावजूद भी आज तक ग्राम विकास अधिकारियों की हटधर्मिता के चलते ग्राम पंचायत सहायकों का मानदेय नहीं बनाया गया और विकास अधिकारी के आदेशों की अवहेलना भी की गई। संघ ने बताया कि अब हमारे पास धरना और आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है। इसी के तहत बुधवार को संघ द्वारा पंचायत समिति के बाहर टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया और मांग पूरी नही होने पर आंदोलन को भी तेज किया जाएगा। धरने की सूचना पाकर स्थानीय चौकी प्रभारी एएसआई रामचंद्र मय पुलिस जाब्ते के पंचायत समिति धरना स्थल पर पहुंचेव। दूसरी तरफ हालांकि ज्ञापन के बाद पंचायत समिति में विभागीय अधिकारियों द्वारा बकाया मानदेय की समस्या को गंभीरता से लेते हुए समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। धरनार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यवाहक विकास अधिकारी रामदेव जांगिड़ व पूर्व प्रधान भंवरा राम रिताडिया व कोंग्रेस के युवा नेता गोविंद करण डांगा मोके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बात कर बकाया मानदेय का दिया आश्वासन। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संतोष बराड़ा, उपाध्यक्ष इलियास खान सहित रघुनाथ राम, जोगाराम, आनंद कुमा, अनिल टेलर, सुरेश कुमार, तेजाराम सिंदड़, ताराचंद, नोरत मल देवाल, ज़रीफ़ मोहम्मद, मोहनराम, संजय गोदारा, बाबूलाल पंवार, रामनिवास गोड़, दुर्गाराम, आनंद खत्री सहित सैकड़ों ग्राम पंचायत सहायक मौजूद रहे।