रविन्द्र कहार/बून्दी!! आनलाइन फर्जी एस्कॉर्ट वेबसाइटों के माध्यम से कॉलगर्ल उपलब्ध करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को जयपुर एवं इंदौर से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक कार, एक लैपटॉप, 30 एटीएम क्रेडिट कार्ड, 26 मोबाइल एवं 10 लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि कोतवाली थाने के आनलाइन ठगी के मामले में दर्ज रिपोर्ट की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण को जिला स्पेशल टीम को ट्रेस करने के लिए निर्देश दिए गए। डीएसटी टीम के इंचार्ज पुलिस निरीक्षक मनोज सोनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। डीएसटी टीम ने मामले में गहनता से अनुसंधान करते हुए 4 आरोपियों को इंदौर एवं तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त करीब 20 से 30 वर्ष की उम्र के हैं एवं सभी पढ़े लिखे हैं। किसी ने आईटीआई की हुई है तो किसी ने कोई और डिग्री। जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वह इस तरह के आनलाइन ठगी के कारोबार से जुड़ गए एवं लोगों की मेहनत की कमाई को यूं ही ठगने लगे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने सोशल मीडिया पर जोधपुर सिटी एस्कॉर्ट डॉट कॉम के नाम से फर्जी एस्कॉर्ट वेबसाइट बना रखी थी। इस तरह की वेबसाइटें पूरे भारत में चल रही है। इन वेबसाइटों पर दर्शाए गए नंबर से आरोपियों द्वारा आम नागरिकों को कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने का झांसा देकर अपने खातों में आॅनलाइन ट्रांजेक्शन करवा कर लोगों से धोखाधड़ी की जा रही थी। इस तरह की शिकायत प्राप्त होने पर थाना कोतवाली बूंदी में मुकदमा दर्ज किया गया था। बूंदी के एक युवक ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसे एक आनलाइन वेबसाइट द्वारा कॉलगर्ल उपलब्ध करवाने का वादा किया गया था एवं इसकी एवज में उसे उनके अकाउंट में तीन हजार रुपए डालने को कहा गया था। जब फरियादी ने बताए गए अकाउंट में तीन हजार जमा करवा दिए और उसके पास कोई कॉलगर्ल नहीं पहुंची तो उसने जब नम्बर पर वापस कॉल किया। उसने फिर से कुछ और रकम जमा कराने की बात कही तब उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने सिटी कोतवाली बूंदी में पहुंच आईटी एक्ट के तहत आनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप पांडे पुत्र रत्नेश कुमार (28) उत्तरप्रदेश के मैनपुरी का निवासी है। वह इन दिनों जयपुर में करवार रोड पर करधनी प्राइम में रह रहा था। दूसरा आरोपी मुकेश कुमार(25) पुत्र बालमुकुंद माली झालरापाटन के नांदा खेड़ी का निवासी है। वह जयपुर में अजमेर रोड पर हेमाराम की ढाणी में रह रहा था। अन्य आरोपियों में रामशंकर (24)पुत्र बच्चन सिंह बघेल निवासी गंगोलियापुरा (धौलपुर), शेखर उर्फ रोहित शर्मा (23)पुत्र राजेश शर्मा निवासी देपालपुर (इंदौर) महावीर बैरवा(23) पुत्र रामधन बैरवा निवासी अरण्या (बूंदी) सादिक हुसैन उर्फ गोल्डी (24) पुत्र शाकिर हुसैन निवासी देपालपुर (इंदौर) तथा अजहर (20) उर्फ अज्जू पुत्र अलाउद्दीन शेख, देपालपुर (इंदौर) शामिल हैं।