राजधानी पटना के राम कृष्णा नगरथाना क्षेत्र का मामला है जहां अपराधियों ने एक घर में घुस कर लाखों का जेवर लूट कर ले गये। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक एलआईसी कर्मचारी के घर को निशाना बनाया है. अपराधियों ने शिक्षिका समेत तीन बच्चों को बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है. पांच की संख्या में अपराधियों ने लाखों के जेवरों पर हाथ साफ किया है. इस दौरान उन्होंने हथियार दिखा कर पूरे घर में दहशत का माहौल बनाये रखा.
मामला राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के गांव भैया स्थान के पास का है. यहां एलआईसी में कार्यरत हरेंद्र राय के घर को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. कुल 5 की संख्या में आए अपराधियों ने टूलेट का बोर्ड चस्पा देख घर में हरेंद्र की पत्नी और तीन बेटियों को बंधक बना लिया. इन्होंने पांच लाख रुपये के गहने और 1 लाख 50 हजार रुपये की नकदी लूट ली.
रिपोर्टर- सुरज कुमार
पटना