रानीगंज प्रखंड के खरसाही पंचायत से एक व्यक्ति के द्वारा पंचायत में सात निश्चित योजनाओं के बारे में आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर पहले पंचायत के मुखिया पति द्वारा धमकाया फिर एस टी /एस सी/ एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने का मामला सामने आया है।
इसी पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी मोहम्मद नसीम ने बताया कि उन्होंने पंचायत में 7 योजनाओं का विवरण वर्ष 2016-17 , 2017-18 और 2018-19 के सभी कार्यों व आय और व्यय की जानकारी आरटीआई एक्ट के तहत मांगी थी।उन्होंने बताया जब इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद फारुख को लगी तो पहले उन्होंने जान से मारने की धमकी दी फिर वार्ड सदस्य के द्वारा हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी दी। और पंचायत के मुखिया पति द्वारा उकसाने पर वार्ड संख्या-3 की सदस्य बिजली देवी के द्वारा जाली हरिजन एक्ट केस के तहत फंसा दिया गया। आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि खरसाही पंचायत में इंदिरा आवास योजना में भारी अनियमितता और लूट मची है।लाभकों से 10 से 15 हज़ार की वसूली की जा रही है। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो झूठे केस में फंसा दिया गया।
वहीं मामले को लेकर खरसाही पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद फारूक ने बताया कि संबंधित वार्ड सदस्य के द्वारा झूठे केस में नहीं फंसाया गया बिजली देवी के द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से सच है। उनके द्वारा योजनाओं में कोई अनियमितता नहीं बरती गई है।