पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या और झांसी में चर्चित प्रापर्टी डीलर व पेट्रोल पंप स्वामी संजय वर्मा की कार पर गोलियां बरसाकर उनके गार्ड की हत्या करने के आरोपी दिल्ली के नीटू डावोहा व गौरव पूठ उर्फ मोंटी गैंग के छह शूटर दो मुठभेड़ों के दौरान दबोच लिए गए हैं।
हालांकि पुलिस ने इनमें से चार बदमाशों को दो दिन पहले ही बैना गांव से गिरफ्तार किया था, मगर मंगलवार रात करीब तीन बजे शौच जाने के बहाने पहरा सिपाही व मुंशी को धक्का देकर दो बदमाश थाने से भागने में सफल रहे थे। बाद में इन दोनों के अलावा इनके दो अन्य साथी भी मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए गए। मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
टप्पल व खैर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के अंडरपास से मुठभेड़ के बाद सुबह करीब आठ बजे दोनों फरार अपराधियों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगी है और दोनों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। वहीं इनके दो साथियों को जेल भेज दिया गया है।
पहले दिन इन बदमाशों के पास से एक होंडा अमेज कार के अलावा एक पिस्टल 32 बोर व तमंचे आदि मिले थे। दूसरी बार में एक बाइक स्पलेंडर, दो तमंचे, कारतूस आदि बरामद हुए हैं। इस गैंग के दो साथी लोधा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अमरपुर कोंडरा के पास मुठभेड़ में दबोच लिए गए। एएसपी नीरज जादौन, इंस्पेक्टर लोधा वीपी गिरी ने चेकिंग पर थे।
इसी दौरान वैगनार कार को पुलिस टीम ने रोका तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। इन बदमाशों के पास से दो देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए। इन्होंने अपना नाम सुमित पुत्र नरेंद्र और मोहित पुत्र सत्यवीर बताया। पूछताछ के दौरान बताया कि सुमित पूर्व विधायक भरत सिंह की हत्या का आरोपी है और तिहाड़ जेल में निरुद्ध थे।
सुमित अपनी बहन की शादी के लिए तीन दिन की पैरोल पर बाहर आया था। पैरोल जंप कर सुमित फरार चल रहा था। मोहित पहले से ही फरार चल रहा था। इसी दौरान झांसी वाली घटना को अंजाम दिया।