मुज़फ्फरनगर: क्षेत्राधिकारी मोरना राममोहन शर्मा के निर्देशन में थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक डॉ0 बृजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चन्द्रसैन सैनी ने मय हमराह कॉन्स्टेबल व वन विभाग के दरोगा मोहनलाल,शबी हैदर, खुर्शीद आलम के संग कार्यवाही करते हुवे सोलानी नदी में मछली का शिकार कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार शिकारी मौके से फरार हो गये बताये गये हैं गिरफ्तार शिकारियों की पहचान इरफान त्यागी व रशीद तेली निवासी गाँव बझधाड़ा थाना शाहपुर के रूप में हुई फरार आरोपी फैय्याज़, शहज़ाद,रिज़वान,क़य्यूम भी बझधाड़ा निवासी हैं शिकारियों के पास से एक बुलेरो कार व जाल आदि बरामद हुआ पकड़ी गयी मछलियों को नदी में छोड़ दिया गया है वन विभाग द्वारा आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है इरफान व रशीद को जेल भेज दिया गया है
रिपोर्ट डॉ. शहराज त्यागी