मनीष गुप्ता/बभनान, बस्ती!! जनवासे मे ऑर्केस्ट्रा पर ठुमके लगाने के लिए मचा घमासान, दूल्हे के मामा की मौत, नहीं हुई शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के आशोक पुर के सतहा पुरवे मे गुरुवार रात विवाह कार्यक्रम घमासान मच गया। रात करीब 11 बजे द्वार पूजा के दौरान डीजे पर नाचने और जनवासे मे ऑर्केस्ट्रा ग्रुप पर गाने को लेकर घराती और बराती भिड़ गए।मारपीट मे दूल्हा और उसके मामा समेत 11 से अधिक बराती घायल हो गए।जिनमे से मामा की इलाज के दौरान मौत हो गई।